पाकिस्तान बॉर्डर से सटे भारत के पांच राज्यों में एक बार फिर होगी मॉक ड्रिल। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान बॉर्डर से सटे भारत के पांच राज्यों(गुजरात,राजस्थान,पंजाब,जम्मू और कश्मीर)  में एक बार फिर होगी मॉक ड्रिल।

राजस्थान के सभी जिलों में कल मॉक ड्रिलः हवाई हमलों से बचने का होगा अभ्यास, सायरन बजेंगे; सिविल डिफेंस ने शुरू की तैयारियां केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान में कल (29 मई को) फिर मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी दौरान सायरन बजेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी व्यवस्थाओं को भी जांचा जाएगा।
एक बार और पाकिस्तान बॉर्डर से लगे पांच राज्यों में केंद्रीय सरकार ने ब्लैकआउट का मानस बना लिया हैं।
सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी बॉर्डर से लगते जिलों में मॉक ड्रिल के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया-गुरुवार को जोधपुर में भी मॉक ड्रिल होगी। हालांकि अभी समय तय नहीं किया गया है। बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बताया- कल मॉक ड्रिल को लेकर निर्देश मिले है। इस संबंध में बैठक कर समय तय किया जाएगा।
इससे पहले 7 मई को भी राजस्थान में हवाई हमलों से बचने के लिए 28 शहरों में मॉक ड्रिल की गई थी और हवाई हमलों की चेतावनी के सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था।
इससे पहले 7 मई को भी राजस्थान में हवाई हमलों से बचने के लिए 28 शहरों में मॉक ड्रिल की गई थी और हवाई हमलों की चेतावनी के सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था।
भारत अब आतंकवाद को लेकर अलर्ट और कड़क मूड में हैं। भारत अब किसी भी हालात में आंतरिक और बाहरी आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे के लिए कमर कश के तैयार हैं।
दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।
MOKAJI TV
Author: MOKAJI TV

I am Moti Singh Rathore Founder/CEO DIRECTOR/ Editor in chief of Mokaji Media Entertainment Pvt Ltd Company. Our Media Company run Media business with online News Portal "MOKAJI TV".

Leave a Comment

और पढ़ें

Advertisements