Search
Close this search box.

यूपी के इन दो जांबाज IPS अधिकारियों को मिलेगा गैलेंट्री मेडल, इस काम के लिए दिया जाएगा अवॉर्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPS प्रशांत कुमार और मंजिल सैनी- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
IPS प्रशांत कुमार और मंजिल सैनी

 उत्तर प्रदेश के दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति के गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को की गई। यूपी के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और आईजी मंजिल सैनी को गैलेंट्री पुलिस मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिष्ठित वीरता पदक महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार को अतिरिक्त महानिदेशक मेरठ जोन और तत्कालीन एसएसपी मेरठ मंज़िल सैनी के कार्यकाल के दौरान प्रदान किया गया है। मंज़िल सैनी वर्तमान में दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में प्रतिनियुक्ति पर हैं। 

इस काम के लिए मिलेगा अवार्ड

दोनों अधिकारी जुलाई 2017 में दिल्ली स्थित डॉक्टर श्रीकांत गौड़ की देखरेख और उसके बाद बचाव में शामिल थे, जिन्हें ओला कैब ड्राइवर ने अपहरण कर लिया था और पांच करोड़ की फिरौती के लिए मेरठ में 14 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। दिल्ली पुलिस ने मेरठ पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में श्रीकांत गौड़ को मेरठ में एक अर्ध-निर्मित इमारत से बचाया था और मुठभेड़ के बाद चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। 

इन अपराधियों को किया था अरेस्ट

गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद कुमार (44), अमित कुमार (37), सोहनवीर (49) और नेपाल (44) शामिल हैं। गौड़ को बचाने वाली पुलिस टीम ने खुद को ओला का प्रतिनिधि बताया था और अपहरणकर्ताओं से बातचीत की थी। 19 जुलाई 2017 को बचाए जाने तक गौड़ को गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार जैसी जगहों पर बंदी बनाकर रखा गया था। गिरोह के सदस्यों ने डॉक्टर की तस्वीरें और वीडियो भी ले लीं और उनके परिवार को भेजकर उन्हें जल्दी भुगतान करने के लिए डरा दिया था। अपराधियों ने खुद को कांवरियों के रूप में प्रस्तुत किया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी को उन पर संदेह न हो।

मंजिल सैनी को पहली बार मिला पदक

महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा यह जमीन पर अधिकारियों का एक सहज समन्वय था और हम पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। यह उनका चौथा वीरता पदक है। इस बीच, मंजिल सैनी को अपना पहला वीरता पदक मिला और वह एनएसजी के साथ प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल पूरा करने के बाद यूपी कैडर में लौटने के लिए तैयार हैं।

Latest India News

Source link

MOKAJI TV
Author: MOKAJI TV

I am Moti Singh Rathore Founder CEO DIRECTOR of Mokaji Media & Entertainment Pvt Ltd Company. Our Media Company run Media business with online News Portal "MOKAJI TV".

Leave a Comment

और पढ़ें

Advertisements