जयपुर में आज 17 दिसंबर 2024 को बीजेपी के कर्णधार और भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का भव्य स्वागत और जनसैलाब।
राजस्थान की जानता बसों और अपने वाहनों से गांव गांव से मोदी जी के भाषण और मोदी जी को देखने पहुंची।
डबल इंजन की सरकार
भजन लाल जब से राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं। राजस्थान को 21 सदी में जितना विकास की तरफ ले जाना चाहते है। उसमे केंद्रीय सरकार और दिल्ली में बैठी सरकार डबल इंजन से चलाना चाहती हैं।
विशाल जनरैला
जयपुर की विशाल जन रैली में मोदी जी ने राजस्थान के विकास और विकसित राजस्थान के लिए कई घोषणाएं की।
पूर्वी राजस्थान को मिली नहरी पानी की सौगात।
मोदी जी ने पूर्वी राजस्थान को सिंचाई के लिए ईआरपीसी नहर परियोजना का शिलान्यास करके एक नई सौगात दी।
Rajasthan News: पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 4 रेल प्रोजेक्ट की सौगात.
6500 करोड़ की 4 रेल परियोजनाओं की सौगात.
3 दोहरीकरण कार्यों का शिलान्यास व 1 विद्युतीकरण का लोकार्पण.
1204 करोड़ लागत की जयपुर से सवाई माधोपुर 131.27 किमी,
1634 करोड़ की अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) 178.20 किमी,
3086 करोड़ की लूनी-समदड़ी-भीलड़ी 271.97 किमी का शिलान्यास.
जबकि 604 किमी रूट के विद्युतीकरण का किया लोकार्पण.
भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-मेडता रोड-डेगाना-रतनगढ़ का विद्युतीकरण.
602 करोड़ की लागत से हुआ है इस रूट का विद्युतीकरण
मोदी जी भारत को दुनिया के नक्शे में एक उभरता हुआ भारत और राजस्थान को एक विकाशील प्रदेश के रूप में देखना चाहते हैं।
Author: MOKAJI TV
I am Moti Singh Rathore Founder CEO DIRECTOR of Mokaji Media & Entertainment Pvt Ltd Company. Our Media Company run Media business with online News Portal "MOKAJI TV".