डीपीआईआईटी ने भारत भर में समावेशी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक निजी डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ समझौता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत सरकार द्वारा नए स्टार्टअप के लिए समझौता

19 जून 2025 1:31PM पीआईबी दिल्ली द्वारा
डीपीआईआईटी ने भारत भर में समावेशी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक निजी डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ समझौता  ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
समावेशी उद्यमशीलता को और बढ़ावा देने तथा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप, नवाचार और उद्यमशीलता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक निजी डिजिटल प्लेटफॉर्म, योरस्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

जब भी कोई नया स्टार्टअप खुलता हैं। तो उसके सामने बिजनेस के सेटअप और आगे बढ़ने के लिए सबसे अहम समस्या होती हैं अर्थ की। साथ ही ज्यादातर नए स्टार्टअप ऐसे लोगों द्वारा शुरू किए जाते है जोकि माध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं।

ऐसे में भारत सरकार के उपरोक्त समझौते द्वारा नए स्टार्टअप को मिलेगा सहयोग।

यह साझेदारी जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और टियर II, टियर III और ग्रामीण भारत में उभरती प्रतिभाओं का समर्थन करने के DPIIT के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस सहयोग का उद्देश्य भारत परियोजना के तहत AI-संचालित उपकरणों, उद्यम लॉन्चपैड और क्षेत्रीय भाषा की कहानी कहने की पहल के माध्यम से 1 मिलियन उद्यमियों को सशक्त बनाना है।

उच्चतम पहल जोकि होगी स्टार्टअप के लिए वरदान।

यह पहल भारत के स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर जुड़ाव को बढ़ाने के लिए प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रमों और डेवलपर-केंद्रित प्लेटफार्मों का भी लाभ उठाएगी। ये प्लेटफ़ॉर्म इनोवेशन शोकेस, संस्थापक-निवेशक नेटवर्किंग और एआई, जेनएआई, डेटा और ब्लॉकचेन जैसे उभरते क्षेत्रों में समर्थन की सुविधा प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव श्री संजीव सिंह ने उद्यमियों की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने में समावेशी प्लेटफॉर्म के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साझेदारी से नेटवर्क, ज्ञान और सफलता की कहानियों तक पहुंच बढ़ेगी, खासकर वंचित क्षेत्रों के महत्वाकांक्षी संस्थापकों के लिए, जिससे भारत की वैश्विक नवाचार केंद्र बनने की यात्रा में तेजी आएगी।

समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से डीपीआईआईटी के उप सचिव श्री राजेश कुमार और योरस्टोरी एवं द भारत प्रोजेक्ट की संस्थापक एवं सीईओ सुश्री श्रद्धा शर्मा ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

MOKAJI TV
Author: MOKAJI TV

I am Moti Singh Rathore Founder/CEO DIRECTOR/ Editor in chief of Mokaji Media Entertainment Pvt Ltd Company. Our Media Company run Media business with online News Portal "MOKAJI TV".

Leave a Comment

और पढ़ें

Advertisements