राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों और थाना क्षेत्रों में नियुक्त होंगे Mokaji TV के रिपोर्टर और संवाददाता
MOKAJI TV : Mokaji Media & Entertainment Pvt Ltd ने राज्यभर में अपनी पत्रकारिता को विस्तार देने का निर्णय लिया है। कंपनी ने राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों और थाना क्षेत्रों में रिपोर्टर और संवाददाताओं की नियुक्ति की योजना बनाई है। इस पहल का उद्देश्य हर क्षेत्र से सटीक, निष्पक्ष और जमीनी स्तर की खबरों को जनता तक पहुंचाना है। “MOKAJI TV” की यह रणनीति न केवल स्थानीय पत्रकारिता को प्रोत्साहन देगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी।
प्रवासी खबरों के लिए रिपोर्टर और संवाददाता की मुंबई,पूना,हैदराबाद,बैंगलोर,दिल्ली,चेन्नई, चंडीगढ़,अंबाला व अन्य क्षेत्रों में नियुक्ति की जायेगी।
MOKAJI TV के निदेशक मोती सिंह राठौड़ ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य प्रत्येक नागरिक की आवाज को सशक्त बनाना और उन तक सही सूचना पहुंचाना है। इसके लिए हम राजस्थान के हर कोने से संवाददाताओं की टीम तैयार कर रहे हैं, ताकि क्षेत्रीय समस्याएं और उपलब्धियां राज्य और देश तक पहुंच सकें।”
नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, जिसके तहत पत्रकारिता में रुचि रखने वाले योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। सभी रिपोर्टरों और संवाददाताओं को MOKAJI TV की ओर से उचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे आधुनिक तकनीकों और मीडिया के मानकों के अनुरूप कार्य कर सकें।
इस कदम से न केवल MOKAJI TV की पहुंच का विस्तार होगा, बल्कि राजस्थान की विविध संस्कृति और मुद्दों को देशभर में एक नई पहचान मिलेगी।
राजस्थान के सभी जिलों से रिपोर्टर और संवाददाता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह नियुक्तिया पहले एक वर्ष तक प्रोबेशन यानी इंटर्न्स पर होगी।
फ्रीलांस रिपोर्टर और संवाददाताओं को भी मौका दिया जायेगा।
युवाओं को मिलेगा रोजगार के साथ साथ मीडिया क्षेत्र में सीखने और जानने का मौका।
उसके बाद स्थाई टीम को राजस्थान स्तर पर तैयार किया जायेगा।
Author: MOKAJI TV
I am Moti Singh Rathore Founder CEO DIRECTOR of Mokaji Media & Entertainment Pvt Ltd Company. Our Media Company run Media business with online News Portal "MOKAJI TV".