MOKAJI TV NEWS : मोती सिंह राठौड़ : शुक्रवार, 07 नवम्बर 2025 2:16 PM (IST)
जोधपुर। MDM अस्पताल में गंभीर मरीजों को अब सीधे हेलीकॉप्टर से लाकर भर्ती करने की सुविधा जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सरकार को हेलीकॉप्टर लैंडिंग ज़ोन (हेलीपैड) विकसित करने का प्रस्ताव भेज दिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के अनुसार, प्रस्ताव उच्च अधिकारी स्तर के निर्देशों के बाद तैयार किया गया है और इसके शीघ्र मंज़ूर होने की पूरी संभावना है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.एस. जोधा कर रहे हैं। कहां बनेगा हेलीपैड? : प्रस्ताव में दो विकल्प शामिल किए गए हैं—अस्पताल की छत पर हेलीपैड, या आईपीडी टॉवर परियोजना से सीधे जुड़े प्लेटफ़ॉर्म का निर्माण।
दोनों विकल्पों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एयरलिफ्ट किए गए मरीजों को बिना देर किए सीधे ICU, ट्रॉमा सेंटर या संबंधित वार्ड में शिफ्ट किया जा सके।
बड़े हादसों और आपदाओं में मिलेगी जीवनरक्षक मदद
नई सुविधा के बाद—सड़क हादसों, औद्योगिक दुर्घटनाओं, आपदा स्थितियोंजैसे समय-संवेदनशील मामलों में मरीजों को प्रदेश के किसी भी हिस्से से तेजी से एयरलिफ्ट कर जोधपुर पहुँचाया जा सकेगा।
इसके लिए अस्पताल ने सेंटर पॉइंट पर संभावित लैंडिंग साइट भी चिन्हित कर ली है। जल्द ही फाइनल निरीक्षण और टेक्निकल अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू होगी।
अस्पताल प्रशासन का मानना है कि यह सुविधा शुरू होने के बाद MDM अस्पताल मारवाड़ और पश्चिमी राजस्थान का पहला प्रमुख मेडिकल हब बन जाएगा, जहाँ हेलीकॉप्टर से आने वाले क्रिटिकल मरीजों के लिए विशेष प्रोटोकॉल लागू होगा”
भुंगारा अग्निकांड मे जले 35 लोगो को भी जरुरत थी एयर एम्बुलेंस की
मैंने भुंगरा अग्निकांड मे जले 35 लोगो को सडक मार्ग से जोधपुर भेजनें पर मैंने AIIMS जोधपुर HOD को ईमेल भेजा और जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैंने एयर एम्बुलेंस और इमरजेंसी मे एयर सेवा के लिए और राष्ट्रीय राजमार्गो पर होने वाले हादसों मे पीड़ित लोगो को जिला अस्पताल मे एयर सेवा से पहुंच्या जा सके इसके लिए प्रत्येक जिले मे एक हेलीपेड होना अनिवार्य हैँ.जिसके लिए बनायीं MOKAJI AVIATION PVT LTD कंपनी. मैंने पिछले 2 साल तक रिसर्च और स्टडी की और इमरजेंसी हेलीपेड क्लस्टर मॉडल पर काम किया. मुझे ख़ुशी है की राजस्थान की दो मुख्य लोकेशन जयपुर और जोधपुर के अस्पतालो की छत पर बनेगा हेलीपेड. Mokaji Aviation Pvt Ltd कंपनी बनाएंगी चुनिदा लोकेशन पर इमरजेंसी स्थायी हेलीपेड. जोकि सभी सरकारी नियमो और DGCA से NSOP करवा कर इन हेलीपेड को इमरजेंसी सेवाओं और अन्य लीगल सेवाओं के लिए काम मे लिए जायेंगे.
जैसलमेर में हुए बस हादसे से जले लोगो के लिए जरुरी थी हवाई सेवा.
इसके बाद हाल ही मे जैसलमेर में हुए बस हादसे पर जरूरत हुई थी महसूस जैसलमेर में हुए बस हादसे के घायलों को सड़क मार्ग के जरिए जोधपुर के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया था। यदि एयर लिफ्ट की सुविधा होती तो कई मरीजों को समय से पहले हॉस्पिटल लाया जा सकता था। इससे समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच सकती थी।
इसके अलावा कहीं सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में घायलों को जोधपुर तक लाने में लंबा समय भी लग जाता है। ऐसे में यदि सरकार की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है और काम शुरू होता है तो दुर्घटना की स्थिति में मरीजों को जल्द इलाज मिलने की उम्मीद जागेगी। इससे घायलों के बचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी।
मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में संभागभर से दुर्घटना की स्थिति में मरीजों को रेफर भी किया जाता है। वहीं हॉस्पिटल में रोजाना 6 हजार मरीजों की ओपीडी रहती है।
Author: MOKAJI TV
I am Moti Singh Rathore Founder/CEO DIRECTOR/ Editor in chief of Mokaji Media Entertainment Pvt Ltd Company. Our Media Company run Media business with online News Portal "MOKAJI TV".









