
पिछले साल का है मामला
दरअसल, बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव ढिलवारी निवासी दरियाब सिंह का शव 31 जुलाई 2024 को रात को चंदौसी के आटा मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतक के भाई राजेंद्र ने चंदौसी कोतवाली में सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, फिर उसने बीमा क्लेम का आवेदन किया।
सम्भल उत्तरप्रदेश में बीमा पॉलिसी का फर्जीवाड़ा पुलिस के सामने आया। पुलिस ने कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए फर्जी बीमा पॉलिसी घोटाले में लिप्त एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस गिरोह के अब तक 26 सदस्यों को विभिन्न मुकदमों में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गुरुवार को थाना रजपुरा में पंजीकृत बीएनएस की धाराओं के तहत 11 आरोपियों के खिलाफ 800 पन्नों की केस डायरी सहित आरोप पत्र पुलिस ने न्यायालय में दाखिल किया। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से गरीब, मरणासन्न या मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसी बनवाता था। बीमा कंपनियों को चकमा देकर पॉलिसी क्लेम हासिल कर मोटी रकम हड़प ली जाती थी। बीमार और मरणासन्न लोगों को स्वस्थ दिखाकर उनके नाम पर पॉलिसी कराई जाती थी। पहले से मृत व्यक्तियों के नाम पर बैक डेट में पॉलिसी बनाकर क्लेम प्राप्त किया जाता था। इन मामलों में नॉमिनी के बैंक खाते गिरोह के नियंत्रण में होते थे, डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर भी आरोपी अपने पास ही रखते थे। कुछ रकम परिजनों को देकर शेष राशि आपस में बांट ली जाती थी। अब तक थाना रजपुरा, गुन्नौर, कुढ़फतेहगढ़, बनियाठेर, बहजोई, धनारी, बदायूं के थाना इस्लामनगर, मुरादाबाद के मझौला और अमरोहा के गजरौला में अब तक 14 मुकदमा दर्ज किए गए हैं। दिल्ली की एक पीड़िता की ओर से दर्ज जीरो एफआईआर को भी थाना रजपुरा में दर्ज किया गया है। इन 11 आरोपियों के खिलाफ दाखिल हुआ आरोप पत्र एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को ओंकारेश्वर मिश्रा निवासी फुलवरिया थाना कैंट वाराणसी, अमित निवासी अलीपुर चौपला अमरोहा, सूरजपाल निवासी मेहुआ हसनगंज, शाहरुख खान निवासी भैंयापुर धनारी, हीरेंद्र कुमार निवासी मेहुआ हसनगंज रजपुरा, संजू उर्फ रूप किशोर निवासी धनारी स्टेशन, प्रेमपाल निवासी बबराला, शैलेन्द्र कुमार निवासी औरंगाबाद बिहार हाल निवासी रांची झारखंड, नितिन चौधरी व अभनेश राघव निवासी यश बैंक अनूपशहर बुलन्दशहर और रवि शर्मा निवासी बबराला के खिलाफ चार्टशीट दाखिल की गई है।
Author: MOKAJI TV
I am Moti Singh Rathore Founder/CEO DIRECTOR/ Editor in chief of Mokaji Media Entertainment Pvt Ltd Company. Our Media Company run Media business with online News Portal "MOKAJI TV".










